49 रुपये में मिलेगा 20GB डेटा, इस कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता प्लान

9 April 2024

Vodafone Idea (Vi) ने भारत में 49 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को नए बेनेफिट के साथ पेश कर दिया है. यह एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान है. 

Vi का रिचार्ज 

Vi भारत में तीसरे नंबर की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है. इसके ढेरों प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान मौजूद हैं. ये प्लान अलग-अलग बेनेफिट्स और प्राइस के साथ आते हैं.

Vi के कई प्लान 

दोबारा 49 रुपये के प्लान पर लौटते हैं और इसके बेनेफिट के बारे में बात करते हैं. इस प्लान में यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट डेटा का बेनेफिट मिलेगा.

49 रुपये का रिचार्ज 

Vi के 49 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अब 20GB  इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. इससे पहले यह डेटा लिमिट 6GB थी.

मिलेगा ये बेनेफिट 

Vi के इस रिचार्ज प्लान में सिर्फ एक दिन के लिए 20GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. साथ ही कंपनी ने बताया कि रिचार्ज वाले दिन ही रात को 11:59 बजे ये रिचार्ज एक्सपायर हो जाएगा. 

मिलेगी इतनी वैलिडिटी

Vi का 49 रुपये का रिचार्ज प्लान Vi App पर मिल जाएगा. यह ऐप Google Play Store और App Store दोनों जगह मौजूद है. साथ ही यह प्लान थर्ड पार्टी जैसे Google Pay, Amazon Pay पर भी है.

कहां मिलेगा रिचार्ज?

Vi के इस प्लान में यूजर्स को कोई कॉलिंग या SMS आदि नहीं मिलेंगे. यह एक सर्विस प्लान है. अगर आपका अचानक डेटा खत्म हो जाता है, तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

क्या मिलेगी कॉल? 

Vi ने हाल ही में एक अन्य रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो 901 Hero Unlimited plan है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और सालभर के लिए Disney+ Hotstar एक्सेस मिलेगा. 

Vi का अन्य रिचार्ज प्लान 

Vi के इस प्लान में 70 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल और डेली मिलेगा 3GB डेटा मिलेगा.

वैलिडिटी और प्लान