इस कंपनी ने लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान, डेटा-कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

By: Aajtak.in

वोडाफोन आइडिया के पोर्टफोलियो में आपको नया रिचार्ज प्लान मिलेगा. कंपनी ने नया Max रिचार्ज प्लान जोड़ा है.

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS सभी बेनिफिट्स के साथ OTT का भी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

कंपनी ने 401 रुपये का पोस्टपेड प्लान जोड़ा है, जिसमें यूजर्स को Sun NXT Premium HD का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

ब्रांड ने इस रिचार्ज प्लान को Vi Max 401 South का नाम दिया है. कंपनी एक और 401 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करती है.

इस प्लान में कंज्यूमर्स को 12 महीने के लिए SonyLIV Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अतिरिक्त दोनों प्लान एक ही हैं.

रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3000 SMS हर महीने, अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकेंगे. इसके अलावा 50GB का मंथली डेटा मिलेगा.

रिचार्ज प्लान 200GB के डेटा के साथ आता है. इसके साथ यूजर्स  Vi Movies & TV VIP, Hungama Music का भी एक्सेस मिलेगा.

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 20 रुपये प्रति GB के रेट से एडिशनल डेटा मिलेगा.