11 Mar 2024
वोडाफोन आइडिया भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में बने रहने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. कंपनी कंज्यूमर्स को लुभाने के लिए कुछ खास प्लान्स ऑफर करती रहती है.
ऐसा ही एक प्लान कंपनी ने इन दिनों इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है. हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, वो नया नहीं है.
हालांकि, इसमें आपको मिल रहा बेनिफिट नया जरूर है. हम बात कर रहे हैं Vi के 75 रुपये के रिचार्ज प्लान की है, जो एक डेटा वाउचर है.
यानी इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. इसमें यूजर्स को सिर्फ डेटा बेनिफिट मिलता है.
सामान्य तौर पर कंपनी 75 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 6GB डेटा 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर करती है. हालांकि, इन दिनों आपको ज्यादा डेटा मिलेगा.
कंपनी इस प्लान के साथ 1.5GB डेटा एक्स्ट्रा दे रही है. ध्यान रहे कि इस प्लान के साथ आपको कोई भी सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी.
अब Vi के इस प्लान के साथ 7.5GB डेटा मिलेगा. इसका मतलब है कि कंपनी 10 रुपये प्रति GB के दर से डेटा दे रही है.
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये ऑफर सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. इसका फायदा उठाने के लिए आपको कंपनी के आधिकारिक ऐप Vi App से रिचार्ज करना होगा.
बता दें कि वोडाफोन इंडिया अपने 4G नेटवर्क के विस्तार और 5G के रोलआउट के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसके लिए कंपनी फंड इकट्ठा करने में लगी हुई है.