netflix 2

इस कंपनी ने लॉन्च किए दो नए प्लान्स, फ्री मिलेगा Netflix का एक्सेस

AT SVG latest 1

30 May 2024

Netflix

टेलीकॉम मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए VI ने नए प्लान्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. 

दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं 

Netflix 1 1

दोनों ही प्लान्स में डेटा, कॉलिंग और SMS जैसी टेलीकॉम सर्विसेस के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलता है. कंपनी जल्दी ही पोस्टपेड प्लान्स भी लॉन्च करेगी. 

डेटा-कॉलिंग के साथ Netflix

Netflix

पहला प्लान 998 रुपये का आता है. इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. मुंबई और गुजरात में ये प्लान 1099 रुपये का आता है. 

सबसे सस्ता प्लान 

Netflix

इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 1.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. इसके साथ कंपनी Netflix का सब्सक्रिप्शन दे रही है.

क्या-क्या मिलेगा? 

Netflix

वहीं दूसरा प्लान 1399 रुपये में मिलेगा. ये भी एक प्रीपेड प्लान है, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

1399 रुपये का है प्लान 

Netflix

इस रिचार्ज में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. यूजर्स को Netflix का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. 

रोज मिलेगा 2.5GB डेटा 

Netflix

ध्यान रहे कि दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को Netflix का Basic सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिसे वे फोन और टीवी दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इस बात का रखें ध्यान 

netflix unsplash

कंपनी का कहना है कि 1000 रुपये से कम कीमत पर वे एक मात्र टेलीकॉम ऑपरेटर हैं, जो Netflix का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहे हैं.

क्या है कंपनी का कहना? 

Netflix 2

Airtel का Netflix वाला प्लान 1499 रुपये का है. वहीं Jio के Netflix वाले प्लान्स 1099 रुपये और 1499 रुपये में आते हैं. 

Jio और Airtel के प्लान