30 May 2024
टेलीकॉम मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए VI ने नए प्लान्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं.
दोनों ही प्लान्स में डेटा, कॉलिंग और SMS जैसी टेलीकॉम सर्विसेस के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन मिलता है. कंपनी जल्दी ही पोस्टपेड प्लान्स भी लॉन्च करेगी.
पहला प्लान 998 रुपये का आता है. इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. मुंबई और गुजरात में ये प्लान 1099 रुपये का आता है.
इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 1.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. इसके साथ कंपनी Netflix का सब्सक्रिप्शन दे रही है.
वहीं दूसरा प्लान 1399 रुपये में मिलेगा. ये भी एक प्रीपेड प्लान है, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
इस रिचार्ज में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. यूजर्स को Netflix का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
ध्यान रहे कि दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को Netflix का Basic सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिसे वे फोन और टीवी दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
कंपनी का कहना है कि 1000 रुपये से कम कीमत पर वे एक मात्र टेलीकॉम ऑपरेटर हैं, जो Netflix का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहे हैं.
Airtel का Netflix वाला प्लान 1499 रुपये का है. वहीं Jio के Netflix वाले प्लान्स 1099 रुपये और 1499 रुपये में आते हैं.