Vi का नया प्लान लॉन्च, 28 दिनों तक रोज मिलेगा 1GB डेटा 

18 Apr 2025

Credit: Getty

Vi ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान जोड़ दिया है. इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं.

नया प्लान जुड़ा है 

Credit: Getty

ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें कई सारे एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं. प्लान विकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है. 

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

Credit: AFP

हम बात कर रहे हैं 340 रुपये के Vi रिचार्ज प्लान की, जिसे कंपनी ने बिना किसी जानकारी के चुपके से लॉन्च किया है.

कितने रुपये का है प्लान? 

Credit: Getty

ये प्लान डेली 1GB डेटा बेनिफिट के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1GB डेटा और 100 SMS का बेनिफिट मिलता है. 

रोज मिलेगा 1GB डेटा 

Credit: Getty

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. वहीं लोकल SMS 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये खर्च करने होंगे. 

देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज 

Credit: Reuters

इसके अलावा Vi कस्टमर्स को 1GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. साथ ही रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलता है. 

एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा 

Credit: Reuters

इस प्लान के साथ कंपनी विकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दे रही है. इसका मतलब है कि आप बचे हुए डेटा को विकेंड में यूज कर सकते हैं. 

विकेंड में कर पाएंगे यूज 

अगर आपको डेली 1GB डेटा मिल रहा है और आप सिर्फ 500MB ही यूज कर पा रहे हैं, तो बचे हुए डेटा को आप विकेंड पर इस्तेमाल कर सकेंगे. 

क्या है विकेंड डेटा रोलआउट?

Vi ने हाल में ही अपनी 5G सर्विस को रोलआउट किया है. हालांकि, ये सर्विस चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है, जिसका विस्तार कंपनी जल्द करेगी.

लॉन्च हुई 5G सर्विस