इस कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज, सिर्फ 1 रुपये का है प्लान 

17 May 2024

आपने अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कितने रुपये का इस्तेमाल किया है. शायद 4 रुपये का, जो Hutch के जमाने में आता था. कंपनी इसे छोटा रिचार्ज बोलकर प्रमोट करती थी.

अब तक का सबसे सस्ता प्लान

हालांकि, अब Vi ने टेलीकॉम इंडस्ट्री का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने 1 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

हां, ये प्लान 1 रुपये का है, जो कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद है. इस प्लान में यूजर्स को टॉकटाइम और ऑन-नेट कॉलिंग मिनट मिलता है. 

क्या मिलेगा इस प्लान में? 

इस प्लान में यूजर्स को कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी. हालांकि, इसमें मिलने वाली सुविधाओं की वैलिडिटी 1 दिन की है.

1 दिन  की वैलिडिटी

Vi के 1 रुपये के रिचार्ज प्लन में यूजर्स को 75 पैसे का टॉकटाइम मिलता है. इसके अलावा कंपनी 1 ऑन-नेट नाइट मिनट कॉलिंग के लिए दे रही है. 

कॉलिंग की सुविधा मिलेगी 

इस प्लान में आपको SMS, डेटा या कोई अन्य सुविधा नहीं मिलती है. अब सवाल है कि ये प्लान किन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. 

नहीं मिलेगा SMS या डेटा 

अगर आपने 99 रुपये, 198 रुपये और 204 रुपये का रिचार्ज किया है, जिसमें आपको लिमिटेड टॉकटाइम मिलता है. इन प्लान्स के साथ आप 1 रुपये का प्लान इस्तेमाल कर सकेंगे. 

किसके लिए हैं ये प्लान? 

इन प्लान्स में अगर आपका टॉकटाइम जल्द खत्म हो जाता है, तो आप 1 रुपये का रिचार्ज कर सकते हैं. हालांकि, इस प्लान की मदद से आप सिर्फ मिस्ड कॉल ही कर पाएंगे. 

सिर्फ मिस्ड कॉल ही कर पाएंगे 

क्योंकि अगर किसी ने कॉल रिसीव कर ली, तो आपका टॉकटाइम खत्म हो जाएगा. प्लान में मिलने वाले टॉकटाइम को आप एक दिन ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस बात का रखें ध्यान