इस कंपनी ने लॉन्च किया नया प्लान, मिलेगी 180 दिनों की वैलिडिटी 

03 May 2025

Vi ने एक नया प्लान लॉन्च किया है, जो सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए है. आप किसी भी सर्किल में हों, ये प्लान आपको मिलेगा. 

नया प्लान किया लॉन्च 

Image: Getty/Reuters/AFP 

कंपनी का नया प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा (किसी सर्किल में अनलिमिटेड डेटा भी) और डेली 100 SMS के साथ आता है. 

अनलिमिटेड कॉलिंग 

Image: Getty/Reuters/AFP 

हम बात कर रहे हैं 2399 रुपये के प्लान की, जो 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे. 

कितने रुपये का है प्लान? 

Image: Getty/Reuters/AFP 

इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी Vi Movies & TV Super का 180 दिनों का एक्सेस दे रही है. इसका फायदा आपको टीवी और मोबाइल दोनों पर मिलेगा. 

एडिशनल बेनिफिट भी है 

Image: Getty/Reuters/AFP 

ऐसा लगता है कि कंपनी का ये प्लान लॉन्च होते ही बेस्ट सेलर हो गया है. क्योंकि नया प्लान कंपनी की वेबसाइट पर बेस्ट सेलर लेबल के साथ दिख रहा है. 

कंपनी ने बनाया बेस्ट सेलर 

Image: Getty/Reuters/AFP 

इस प्लान को आप अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ खरीद पाएंगे. हालांकि, इसमें ज्यादा अंतर नहीं होगा. 

अलग-अलग बेनिफिट्स हैं 

Image: Getty/Reuters/AFP 

कंपनी समय-समय पर नए प्लान्स को लॉन्च करती रहती है. Vi के प्लान्स की शुरुआत 79 रुपये से होती है, जो 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 

79 रुपये से शुरू हैं प्लान्स 

Image: Getty/Reuters/AFP 

इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. हालांकि, इस प्लान में आपको SMS की सुविधा नहीं मिलती है. कंपनी 100MB डेटा देती है. 

नहीं मिलेगी SMS की सुविधा 

Image: Getty/Reuters/AFP 

149 रुपये के प्लान में आपको कॉलिंग, डेटा और SMS दिनों की सुविधाएं मिलती हैं. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

149 रुपये में क्या मिलेगा? 

Image: Getty/Reuters/AFP