दो साल तक 199 रुपये में मिलेगा 299 वाला रिचार्ज
Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए Vi या Vodafone Idea ने एक नए प्लान की शुरुआत की है. इसमें यूजर्स को दो साल तक फायदा मिलने वाला है.
दरअसल, वोडाफोन ने एक Vi Smartphone प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम के तहत प्रीपेड स्मार्टफोन यूजर्स को फायदा मिलेगा.
स्मार्टफोन अपग्रेड करने वालों को फायदा मिलेगा. इसमें यूजर्स को 10,50, 100 या 200 का नहीं बल्कि 2400 रुपये का फायदा होगा.
इस डिस्काउंट के बेनेफिटस पाने के लिए यूजर्स को रिचार्ज Official Vi App के जरिए कराना होगा.
इस रिचार्ज की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है. रिपोर्ट में बताया है कि यह चुनिंदा राज्यों के लिए सीमित समय के लिए है.
Vi स्मार्टफोन प्रोग्राम में ये बेनेफिट्स 4 जुलाई से 30 सितंबर तक कंपनी की शर्तों को पूरा करने पर मिलेगा.
इस डिस्काउंट की कंफर्मेशन एक मैसेज के आने के बाद हो जाएगी. यह मैसेज Vi की तरफ से भेजा जाएगा.
एलिजिबल यूजर्स को इस प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए Truly Unlimited या Hero Recharge से रिचार्ज कराना होगा. यह कीमत 299 या उससे ऊपर की हो.
हर एक रिचार्ज पर 100 रुपये प्रति महीना का फायदा होगा. यह बेनेफिट्स 24 महीने तक मिलता रहेगा.