इस कंपनी ने दिया झटका, रिचार्ज किया महंगा,

मिलेगी कम वैलिडिटी

09 July 2023

Aajtak.in

वोडाफोन आइडिया ने दिल्ली में अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है. कंपनी ने इससे पहले मुंबई और गुजरात में भी प्लान्स की वैलिडिटी को कम किया था. 

कम कर दी वैलिडिटी

कंपनी का मिनिमम रिचार्ज प्लान 99 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को अब तक 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. हालांकि, अब आपको इसमें कम वैलिडिटी मिलेगी. 

28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने वैलिडिटी को घटाकर 15 दिन कर दिया है. यानी 99 रुपये में 15 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. कंपनी ने इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया है. 

अब कितनी मिलेगी वेैलिडिटी

99 रुपये के प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा मिलेगा. इसके साथ कंपनी 99 रुपये का टॉक टाइम भी ऑफर कर रहा है. इस प्लान में कोई भी SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. 

क्या बेनिफिट्स मिलेंगी

हालांकि, यूजर्स अपने नंबर को पोर्ट करने के लिए SMS जरूर भेज सकेंगे. किसी नंबर को पोर्ट करने के लिए यूजर्स को 1900 पर SMS करना होता है. 

भेज पाएंगे पोर्ट के SMS

इसके अलावा कंपनी ने 128 रुपये के प्लान को भी रिवाइज कर दिया है. कंपनी ने इसकी वैलिडिटी को 28 दिनों से घटाकर 18 दिन कर दिया है. 

128 रुपये के प्लान में हुआ बदलाव

ब्रांड ने इसके अतिरिक्त प्लान में कोई भी बदलाव नहीं किया है. इस प्लान में यूजर्स को 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट्स मिलते हैं. लोकल और नेशनल कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट पर मिलेंगी. 

क्या हैं बेनिफिट्स? 

यूजर्स रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट मिनट्स को यूज कर सकेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने चार नए प्लान्स इंट्रोड्यूस किए हैं, जो दिल्ली, मुंबई और गुजरात में उपलब्ध हैं. 

चार नए प्लान्स हुए लॉन्च

कंपनी ने 198 रुपये, 204 रुपये, 224 रुपये और 232 रुपये के प्लान पेश किए हैं. इनमें 30 दिनों और एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

कितने रुपये के हैं प्लान?