28 Jan 2024
वोडाफोन आइडिया यानी Vi भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहा है. कंपनी ने इसके लिए नया ऑफर पेश किया है.
इसके तहत कंपनी Vi Max Postpaid प्लान्स के तहत Swiggy One की मेंबरशिप फ्री दे रही है. इसके लिए यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं देनी होगी.
इस मेंबरशिप की वैल्यू 2500 रुपये है, जो आपको Vi Max इंजीविजुअल और Vi Max फैमिली पोस्टपेड प्लान्स के साथ फ्री मिलेगी.
कंपनी 501 रुपये, 701 रुपये, REDX प्लान 1101, Vi Max फैमिली प्लान Rs 1001 और 1151 रुपये के प्लान के साथ आपको ये बेनिफिट्स मिलते हैं.
Swiggy One मेंबरशिप के तहत कंपनी कई तरह के बेनिफिट्स ऑफर करती है. इसमें यूजर्स को 149 रुपये से ऊपर के फुड ऑर्डर पर फ्री डिलीवरी मिलती है.
इसके अलावा 30 हजार से ज्यादा रेस्टोरेंज पर आपको 30 परसेंट तक का डिस्काउंट भी मिलेगा. इंस्टामार्ट पर भी आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं.
कंपनी 199 रुपये और इससे ऊपर के ऑर्डर पर अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी दे रही है. इसके अलावा 40 परसेंट की छूट Dineout पर मिल रहा है.
इसके अलावा कंपनी 150 रुपये के दो एडिशनल कूपन हर महीने ऑफर कर रही है. Swiggy Genie डिलीवरी फीस पर 10 परसेंट की छूट मिल रही है.
Swiggy One में अलावा यूजर्स को Amazon Prime, Disney+ Hotstar, SonyLIV और SunNXT का एक्सेस भी मिल रहा है.