Vi लाया 2 नए रिचार्ज, 

मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी और कॉलिंग

11 July 2023

Aajtak.in

Vodafone-idea (Vi) ने भारत में दो नए रिचार्ज लॉन्च कर दिए हैं. इनकी कीमत 198 रुपये और 204 रुपये है. 

Vi लाया नए रिचार्ज प्लान 

Vi के इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 500MB डेटा और कई अन्य बेनेफिट्स देखने को मिलते हैं. इससे पहले कंपनी 24 रुपये और 49 रुपये के प्लान पेश कर चुकी है. 

इतना मिलेगा डेटा 

Vi के 198 रुपये के प्लान में 500MB इंटरनेट डेटा और 198 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. 

Vi का 198 रुपये का प्लान 

Vi के 204 रुपये के प्लान में यूजर्स को 500MB इंटरनेट और 204 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी मिलेगी. 

Vi का 204 रुपये का प्लान 

Vi के ये रिचार्ज प्लान मुंबई और गुजरात सर्कल में मौजूद है. यह जानकारी माय स्मार्ट प्राइस ने दी है.

इन सर्कल में उपलब्ध 

कंपनी ने कुछ दिन पहले ही एक सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 17 रुपये है. इस प्लान में एक दिन वैलिडिटी मिलती है.

17 रुपये का रिचार्ज भी मौजूद 

यह प्लान सभी के लिए उपलब्ध है. इसमें  12 AM से 6 AM तक अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस मिलेगा.

17 रुपये के रिचार्ज के बेनेफिट्स 

Vi ने हाल ही में एक 57 रुपये का भी रिचार्ज प्लान पेश किया था, जिसमें 7 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. 

57 रुपये का रिचार्ज 

इसमें यूजर्स को 12 AM से 6 AM तक अनलिमिटेड डेटा का एक्सेस मिलेगा.

बेनेफिट्स