₹154 में 350+ लाइव TV चैनल और 13 OTT, ये कंपनी लाई नया प्लान

18 Jun 2024

टेलीकॉम इंडस्ट्री में बने रहने के लिए वोडाफोन आइडिया यानी VI नए-नए प्लान्स लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने अब OTT प्लेटफॉर्म्स वाले कुछ प्लान्स लॉन्च किए हैं.

तीन नए प्लान्स लॉन्च 

ये प्लान Airtel XStream और Jio TV Plus जैसे रिचार्ज प्लान की तरह है. Vi ने तीन नए प्लान्स 154 रुपये, 202 रुपये और 248 रुपये में लॉन्च किए हैं. 

कितनी है कीमत? 

ये तीनों ही मंथली प्लान हैं. कंपनी ने कोई भी सालाना प्लान लॉन्च नहीं किया है, जिसमें मूवीज और टीवी का एक्सेस मिले.

एक महीने का एक्सेस मिलेगा 

Vi MTV Lite कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है, जिसे यूजर्स 154 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 350 से ज्यादा Live TV चैनल का एक्सेस मिलता है.

सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 

इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसमें 13 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है, जिसे फोन पर देख सकेंगे.

क्या फायदा मिलेगा? 

ब्रांड का दूसरा प्लान Vi MTV Pro है, जिसकी कीमत 202 रुपये है. इसमें यूजर्स को 5GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेगा. 

Vi MTV Pro प्लान 

इसमें भी 350+ लाइव TV चैनल, Disney+ Hotstar, SonyLIV समेत कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. 

OTT प्लेटफॉर्म कर पाएंगे एक्सेस

तीसरा प्लान 248 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 6GB डेटा और 350+ लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है. इसमें भी OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

तीसरा प्लान कितने का है?

इस प्लान के साथ कंपनी Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, FanCode समेत 14 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा.

14 OTT प्लेटफॉर्म्स मिलेंगे 

इन प्लान्स में सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है. इसे VI यूजर्स के लिए जारी किया गया है. Pro और Plus प्लान को टीवी और फोन दोनों पर ही एक्सेस कर पाएंगे.

इस बात का रखें ध्यान