एक साल तक फ्री मिलेगा Prime Video का एक्सेस, इस कंपनी ने लॉन्च किया प्लान 

24 Dec 2023

Vi भारतीय टेलीकॉम मार्केट में वापसी की लगातार कोशिश कर रहा है. कंपनी को इसका फायदा होता भी दिख रहा है. हाल में ही कंपनी के यूजर बेस में इजाफा देखने को मिला है, जो लगातार गिर रहा था.

बढ़ रहे हैं यूजर्स

वोडाफोन आइडिया ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया प्लान जोड़ा है, जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. ये Vi का प्रीपेड प्लान है. 

नया प्लान किया लॉन्च

कंपनी ने 3199 रुपये का नया प्लान जोड़ा है, जो कई सारे बेनिफिट्स के साथ आता है. ये सभी बेनिफिट्स एक साल तक मिलेंगे. इसमें कॉलिंग डेटा के अलावा दूसरे फायदे भी मिल रहे हैं. 

कितने रुपये का है प्लान? 

वोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज में आपको डेली 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS का भी एक्सेस मिलेगा. 

 क्या-क्या मिलेगा? 

इसके अलावा कंपनी एक साल का Prime Video Mobile एडिशन फ्री दे रही है. कंपनी इस रिचार्ज के साथ डेटा डिलाइट का भी ऑप्शन दे रही है. 

प्राइम वीडियो का एक्सेस मिलेगा

साथ ही कंपनी विकेंड डेटा रोलओवर का भी बेनिफिट दे रही है. इसकी मदद से आप हफ्ते का बचा हुआ डेटा यूज कर पाएंगे. 

बचा हुआ डेटा कर पाएंगे यूज

साथ ही कंपनी Binge All Night का ऑफर दे रही है, जो आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री डेटा ऑफर करेगा. ये सभी बेनिफिट आपको एक ही प्लान में मिलेंगे. 

फ्री इंटरनेट कर पाएंगे यूज

इसके अलावा कंपनी एक साल की वैलिडिटी वाला एक और प्लान ऑफर करती है, जिसमें यूजर्स को एक साल तक Disney+ Hotstar और 50GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है. 

दूसरे ऑप्शन भी हैं

इस प्लान की कीमत 3099 रुपये है. जिसमें आपको 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलेगा.

क्या-क्या मिलेगा?