इस कंपनी ने लॉन्च किया खास प्लान, दो लोग चला सकेंगे अपने SIM

27 June 2025

Vi ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया प्लान जोड़ा है. ये प्लान खास है क्योंकि इसमें आप दो SIM कनेक्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

दो SIM रहेंगे एक्टिव 

कंपनी ने Vi Max Family Plan 871 पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है, जो Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन और 18 दूसरे OTT प्लेटफॉर्म के साथ आता है.

कितने रुपये का है प्लान? 

इन 18 OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को आप Vi Mobile & TV ऐप से एक्सेस कर पाएंगे. इसके अलावा कंपनी यूनिक चॉइस का विकल्प दे रही है.

18 OTT का एक्सेस मिलेगा 

इसके तहत यूजर्स Amazon Prime, JioHotstar, SonyLIV और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स को चुन सकते हैं. ध्यान रहे कि ये एक पोस्टपेड प्लान है. 

चुन पाएंगे प्लेटफॉर्म 

इसमें आप दो कनेक्शन को एक्टिव रख सकते हैं. दोनों ही यूजर्स को कंपनी 120GB का पूल डेटा पूरी साइकिल के लिए देगी.

कितना डेटा मिलेगा 

इसमें 70GB डेटा प्राइमरी यूजर के लिए होगा, जबकि 40GB डेटा सेकेंडरी यूजर के लिए और 10GB शेयर्ड डेटा मिलेगा. 

दोनों यूजर्स इतना डेटा मिलेगा 

इस कीमत में किसी पोस्टपेड प्लान में मिलने वाला ये सबसे ज्यादा डेटा है. इसमें आपको अनलिमिटेड नाइट डेटा मिलेगा, जिसे आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक यूज कर सकते हैं. 

फ्री नाइट डेटा भी मिलेगा 

प्लान 400GB के डेटा रोलओवर के साथ आता है. इसमें दोनों यूजर्स को 200GB तक का डेटा रोलओवर मिलेगा. यानी आप बचे हुए डेटा को बाद में यूज कर पाएंगे. 

डेटा रोलआउट भी मिलेगा 

इसके अलावा Vi के इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी मिलेगा. कंपनी ने कई शहरों में अपनी 5G सर्विस लाइव कर दी है.

5G भी कर पाएंगे यूज