24 Apr 2025
अगर आप 5 लोगों के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो Vi के पोर्टफोलियो में एक खास प्लान है. हम कंपनी के फैमिली प्लान की बात कर रहे हैं.
वैसे तो कंपनी के फैमिली प्लान की शुरुआत 701 रुपये से हो जाती है. मगर हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, वो 1401 रुपये का है.
ये प्लान 5 लोगों के परिवार के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं.
1401 रुपये के Vi प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 140GB डेटा, Unlimited नाइट डेट और डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है.
डेटा रोलओवर के तहत आप बचे हुए 200GB डेटा को बाद में यूज कर सकते हैं. इसके अलावा आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री डेटा मिलेगा.
इस प्लान में 3000 SMS हर महीने मिलेंगे. रिचार्ज के साथ आपको Vi Games, Vi Movies & TV, 6 महीने का Amazon Prime का एक्सेस मिलेगा.
इसके अलावा आपको JioHotstar और SonyLIV का एक साल का एक्सेस मिलता है. आप इसमें 5 कनेक्शन को एक्टिव रख सकते हैं.
फैमिली प्लान के तहत कंपनी 25GB का एक्स्ट्रा डेटा भी यूजर्स को देती है. ध्यान रहे कि ये पोस्टपेड प्लान है, तो आपको रिचार्ज की कीमत के साथ GST भी देना होगा.
ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो एक कॉमन रिचार्ज चाहते हैं. वो एक ही बिल पर 5 कनेक्शन को एक्टिव रख सकते हैं.