By: Aajtak.in
वोडाफोन आइडिया भारतीय टेलीकॉम बाजार में बने रहने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. यही वजह कि कंपनी के कुछ प्लान्स दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से ज्यादा बेनिफिट्स के साथ आते हैं.
ऐसा ही एक प्लान फैमिली पोस्टपेड रिचार्ज है, जिसमें यूजर्स कई कनेक्शन को एक्टिव रख सकते हैं. Vi का ये प्लान 599 रुपये का है, जिसमें दो कनेक्शन एक्टिव रह सकते हैं.
599 रुपये के इस प्लान में दोनों यूजर्स को डेटा, कॉलिंग, SMS और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं. साथ ही यूजर्स को Amazon Prime और दूसरे OTT का एक्सेस मिलेगा.
सबसे पहले बात करते हैं प्राइमरी कनेक्शन की, तो इसमें अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 70GB डेटा और 3000 SMS मिलते हैं.
ये प्लान 200GB के डेटा रोलओवर के साथ आता है. इसके अलावा प्राइमरी मेंबर को 6 महीने का Amazon Prime और एक साल का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है.
वहीं सेकेंडरी यूजर को भी तमाम सुविधाएं मिलती है. कंपनी सेकेंडरी कनेक्शन को अनलिमिटेड कॉल्स, 40GB डेटा और 3000 SMS की सुविधा दे रही है.
इस यूजर्स को भी 200 GB डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी. यानी यूजर्स 200GB तक अपने बचे हुए डेटा को बाद में भी यूज कर सकते हैं.
इसके अलावा दोनों ही यूजर्स को ZEE5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है. यूजर्स को Vi Movies का भी एक्सेस मिलेगा.
एडिशनल बेनिफिट के लिए कंपनी 6 महीने का Hungama Music एक्सेस दे रही है. यूजर्स Vi App के जरिए इसे एक्सेस कर सकेंगे.