Jio के बाद ये कंपनी लाई Republic Day Special ऑफर, मिल रहा 50GB एक्स्ट्रा डेटा 

26 Jan 2024

Jio ने हाल ही में अपने Republic Day Special का ऐलान किया था. अब Vi ने स्पेशल रिचार्ज प्लान का ऐलान कर दिया है.

Jio के बाद Vi लाया ऑफर  

इस लेटेस्ट अनाउंसटमेंट के तहत कंपनी 50GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा और डिस्काउंट दे रही है. यह एक एनुअल प्लान है. 

मिलेगा 50GB एक्स्ट्रा  डेटा 

Vi का प्रीपेड एनुअल प्लान अब 3024 रुपये में मौजूद है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB इंटरनेट डेटा और सालभर की कॉलिंग मिलेगी. 

कितने का है प्लान? 

Vi के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 3099 रुपये है, लेकिन 75 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 3024 रुपये रह जाती है.

क्या है ओरिजनल कीमत? 

Vi का यह ऑफर सिर्फ Vi App पर मौजूद है. ऐप की मदद से ही रिचार्ज करने पर इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे. 

सिर्फ ऐप पर मौजूद 

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. इसके अलावा  50GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. 

डेली मिलेगा कितना डेटा 

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस दौरान डेली 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा.

कितनी मिलेगी वैलिडिटी

Vi के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसमें लोकल और STD Calling शामिल है.

मिलेगी अनलिमटेड कॉल 

Vi के इस रिचार्ज प्लान पर यह ऑफर 30 जनवरी तक वैलिड रहेगा. इसके बाद यह ऑफर खत्म हो जाएगा. 

कब तक वैलिड है ऑफर ?