इस कंपनी ने किया प्लान में बड़ा बदलाव
एक वक्त था जब Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लगभग सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने प्लान्स के साथ दे रहे थे. फिर कंपनियों ने इसका मोबाइल सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया.
अब कुछ ही प्लान्स के साथ इस OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. वोडाफोन आइडिया यानी VI के कुछ प्लान्स में Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
कंपनी ने हाल में एक अन्य प्लान में इस OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन जोड़ा है. Vi के 839 रुपये के प्लान में आपको अब Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
इस प्लान में यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. इन सभी के साथ यूजर्स को तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का एक्सेस मिलेगा.
नया ऑफर Vi App एक्सक्लूसिव है. यानी जो यूजर्स VI App का यूज करके 839 रुपये का रिचार्ज करेंगे, उन्हें ही ये बेनिफिट मिलेगा. इसमें दूसरी सर्विसेस भी मिल रही है.
प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है. साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS का एक्सेस मिलेगा.
इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को Binge All Night, 2GB मंथली बैकअप डेटा और विकेंड डेटा रोलओवर जैसे सुविधाएं मिलती हैं.
यूजर्स को Vi movies & TV का फ्री एक्सेस भी मिलता है. यानी इस प्लान में डेटा, कॉलिंग, OTT और एडिशनल बेनिफिट्स जैसे कई फायदे मिलते हैं.
कंपनी 399 और 499 रुपये के प्लान्स के साथ ही भी Disney+ Hotstar का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है. ये प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं.