Valentine's Day से पहले डेटिंग ऐप Tinder ने कई फीचर्स की घोषणा कर दी है. इससे यूजर्स अपने लिए परफेक्ट पार्टनर खोज सकते हैं.
कंपनी यूजर्स को Incognito Mode, ब्लॉक प्रोफाइल, लॉन्ग प्रेस रिपोर्टिंग और दूसरे फीचर्स उपलब्ध करवा रही है.
Incognito Mode से आप अपनी प्रोफाइल को पूरी तरह से हाइड कर सकते हैं. मेंबर्स इसके बाद भी लाइक या नोप ऐप में कर सकते हैं.
हालांकि, इस मोड से उनकी प्रोफाइल उनको ही रिकमंडेशन में दिखेगी जिनको उन्होंने लाइक किया है.
'Does This Bother You?' और 'Are You Sure?' फीचर को भी कंपनी ने ऐड किया है.
इससे मेंबर्स खासकर 18-25 साल ऐज ग्रुप वाले दूसरे के साथ इंटरेक्शन को ज्यादा कंट्रोल कर सकते हैं.
ब्लॉक प्रोफाइल से मेंबर्स के पास ऑप्शन होगा कि वो Tinder पर किसको दिखना चाहते हैं.
जब मैचिंग से पहले किसी प्रोफाइल को सजेस्ट किया जाएगा तो उनको ब्लॉक कर सकते हैं.
इससे उनकी प्रोफाइल दोबारा नहीं दिखेगा. इससे वो अपने एक्स या बॉस की नजरों से बच सकते हैं.