साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, इस बार एक जज के साले को शिकार बनाया है. विक्टिम के साथ 1.58 लाख रुपये की ठगी हुई.
विक्टिम को लूटने के लिए स्कैमर्स ने AI Voice चेंजर तकनीक का यूज़ किया. इसके बाद विक्टिम से फटाफट एक अकाउंट में रुपये मांगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, विक्टिम के पास एक कॉल आई, कॉल करने वाले की आवाज उनके जीजा जैसी थी. इसके बाद उन्हें लगा कि कॉल करने वाले उनके जीजा हैं.
इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरे एक परिचित हैं, जो लखनऊ में ही हैं. उनका एक्सिडेंट हो गया है और उन्हें कुछ रुपयों की जरूरत है.
इसके बाद विक्टिम से फटाफट कुछ रुपये ट्रांसफर करने को कहा. इसके बाद विक्टिम ने सामने वाले की जरूरत को समझते हुए रुपये ट्रांसफर कर दिए.
विक्टिम ने टोटल 1.58 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. कुछ समय के बाद जब उन्होंने उस व्यक्ति की तबियत पूंछने के लिए कॉल किया तो उन्हें इस मामले की सच्चाई पता चली.
विक्टिम को पता चला कि उस दिन किसी दूसरे व्यक्ति ने आवाज बदलकर कॉल किया था और उनसे 1.58लाख रुपये ठग लिए हैं.
इसके बाद विक्टिम ने साइबर पुलिस को जानकारी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, AI Voice Scam के हाल ही में कई केस सामने आ चुके हैं, जिसमें अनजान व्यक्ति आवाज बदलकर आपके रिश्तेदार की आवाज में बात करेगा और मदद मांगेगा.