UPI ट्रांजैक्शन करते समय इंटरनेट स्लो या ना रहने की दिक्कत आ रही है? आप बिना इंटरनेट के भी UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
नेटवर्क स्लो होने या नेट ना होने पर पेमेंट नहीं हो पाता है. ऐसे मे आप बिना इंटरनेट के UPI ट्रांजैक्शन कर पेमेंट प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.
इसके लिए आपको USSD कोड का इस्तेमाल करना होगा. इसका यूज करने के लिए जरूरी है कि आपके मोबाइल नंबर पर पहले से UPI सर्विस एक्टिवेट हो.
इसके लिए आपको केवल अपने रजिस्टर्ड स्मार्टफोन के डायल पैड पर जाना है. फिर *99# डायल करना है.
आपके बैंक फेसिलिटी को लेकर एक मेन्यू पॉप-अप होगा. इसमें सेंड मनी, रिक्वेस्ट मनी, चेक बैलेंस, UPI पिन जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे.
अब आपको सेंड मनी के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके लिए आप 1 टाइप करके सेंड कर दें. फिर आपको उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा जिस पर आप पैसे सेंड करना चाहते हैं.
इसमें मोबाइल नंबर, UPI ID, सेव्ड बेनिफिशियरी और दूसरे ऑप्शन्स मिलेंगे. फिर आप सेलेक्ट किए गए ऑप्शन के नंबर को टाइप करके सेंड कर दें.
इसके बाद आपको बेनिफिशियरी की डिटेल्स देनी होगी. आप पेमेंट रिमार्क भी दे सकते हैं. ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए आपको अपना UPI पिन दर्ज करना होगा.
UPI पिन डालते ही ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा और बेनिफिशियरी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे. यानी आपका ऑफलाइन UPI ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा.