UPI का 1 अगस्त से बदल रहा नियम, आज ही जान लें सभी बदलाव  

24 July 2025

Photo : AI Genrated

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर 1 अगस्त से नया बदलाव होने जा रहा है. 1 अगस्त या उसके बाद से UPI सर्विस का एक्सेस करने वाले यूजर्स को नए नियम का पालन करना होगा. 

UPI को लेकर बदलाव 

Photo : AI Genrated

1 अगस्त से UPI को लेकर बड़ा बदलाव है, जिसमें UPI Limit, Auto Pay टाइमिंग और बाकी सब कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे.

Auto Pay समेत कई बदलाव 

Photo : AI Genrated

UPI द्वारा किए जाने वाले इन बदलाव की मदद से कॉर्पोरेशन ट्रांजैक्शन की सेफ्टी और रिलायबिलिटी को बेहतर करना चाहता है.  

UPI का क्या है उद्देश्य?  

Photo : AI Genrated

UPI पर बैलेंस चेक को लेकर 1 अगस्त से लिमिट सेट कर दी जाएगी. UPI Apps पर एक दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा.

बैलेंस चेक 

Photo : AI Genrated

अगर किसी शख्स के पास UPI के 2 ऐप्स हैं तो वह दोनों पर 50-50 बार बैलेंस देख सकेंगे. बाजार में UPI को लेकर कई ऐप्स मौजूद हैं.  

अगर दो UPI ऐप्स हैं?

Photo : AI Genrated

UPI यूजर्स आने वाले दिनों में देख सकेंगे कि कौन सा बैंक अकाउंट उनके मोबाइल नंबर के साथ लिंक है. इस सर्विस का फायदा एक दिन में सिर्फ 25 बार ही देखने को मिलेगा. इसके पीछे कुछ शर्तें भी होंगी.

लिंक अकाउंट एक्सेस लिमिट

Photo : AI Genrated

1 अगस्त के बाद यूजर्स चाहें तो Auto Pay Transactions का टाइम स्लॉट फिक्स कर सकेंगे. ऐसे में यूजर्स को फायदा होगा. 

Auto Pay ट्रांजैक्शन टाइम 

Photo : AI Genrated

1 अगस्त के बाद से ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करने की लिमिट होगी. आने वाले दिनो में सिर्फ 3 बार ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक कर सकेंगे. इसमें 90 सेकेंड का गैप होना चाहिए. 

ट्रांजैक्शन स्टेटस की लिमिट 

Photo : AI Genrated

UPI का भारत में एक बड़ा यूजरबेस है और वह 6 बिलियन ट्रांजैक्शन से भी ज्यादा को प्रोसेस करता है. इस दौरान कई तरह की शिकायतें भी आती हैं, जिसमें देर से होने वाली पेमेंट और सर्विस का ठप होना है. 

लोग करते हैं शिकायत 

Photo : AI Genrated