31 Jan 2025
Credit: AI Image
भारत में Paytm, PhonePe और Google Pay की मदद से ना जाने कितने लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं. अब कल यानी 1 फरवरी से UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का नियम बदलने जा रहा है.
Credit: AI Image
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक स्टेटमेंट जारी कर चुका है. इसमें 1 फरवरी से बदलने जा रहे नियम के बारे में बताया.
Credit: AI Image
NPCI ने बताया कि UPI चलाने वाले कुछ यूजर्स पर असर पड़ सकता है. NPCI ने UPI ट्रांजैक्शन आईडी बनाने के प्रोसेस को स्टैंडर्डाइज्ड करने की घोषणा की है.
Credit: AI Image
NPCI ने बताया कि UPI ट्रांजैक्शन आईडी में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है तो उन non-compliant apps की पेमेंट को कैंसिल कर दिया जाएगा.
Credit: AI Image
केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स के जरिए बनी ID से ही ट्रांजेक्शन होंगे. वैलिड ट्रांजैक्शन ID का उदाहरण upi1234567890abc12345 है.
Credit: AI Image
NPCI की ये नई गाइडलाइंस 1 फरवरी 2025 से लागू होने जा रही हैं, जिसको लेकर जानकारी 9 जनवरी को शेयर की थी.
Credit: AI Image
अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर के इस्तेमाल ना होने पर सिस्टम उस ऐप के किसी भी UPI ट्रांजैक्शन की अनुमति नहीं देगा. इस नियम को पालन करने की जिम्मेदारी पेमेंट ऐप पर है.
Credit: AI Image
NPCI की तरफ से पहले ही UPI ट्रांजैक्शन ID के लिए स्पेशल कैरेक्टर की जगह अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा चुकी है.
Credit: AI Image
UPI का ये नियम आम लोगों के लिए नहीं है, ये UPI सर्विस प्रोवाइड कराने वाले ऐप्स या फर्म के लिए है.
Credit: AI Image