UPI में बड़ा बदलाव, और ज्यादा सुरक्षित होगी पेमेंट, यहां जानिए कैसे?

12 Aug 2024

UPI Payments की वजह से बहुत से लोगों की जिंदगी आसान हो गई है. अब कैश और खुल्ले रुपये रखने की झंझट लगभग खत्म हो गई है. हालांकि कई साइबर फ्रॉड भी इसका फायदा उठाते हैं.

UPI से मिला फायदा

आने वाले दिनों में UPI Payments को और ज्यादा सुरक्षित बनाने की कोशिश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में UPI Payments के लिए फेस से ऑथेंटिकेट करना होगा.

और ज्यादा सेफ होगा प्लेटफॉर्म 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI Payments के लिए बायोमेट्रिक फीचर शुरू करने के लिए कंपनियों से बातचीत कर रही हैं.

चल रही है बातचीत 

अगर यह बातचीत सफल रहती है, तो आने वाले दिनों में फिंगरप्रिंट सेंसर आईडी और फेस आईडी का इस्तेमाल करके UPI Payments का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

जल्द मिल सकता है ये फीचर

यहां एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं आने वाले दिनों में iPhone यूजर्स फेस आईडी का इस्तेमाल कर सकेंगे.

एंड्रॉयड और iPhone के लिए 

मौजूदा समय में UPI Payments करने के लिए यूजर्स को UPI पिन एंटर करना अनिवार्य है. इसके बिना पेमेंट नहीं हो सकती है. अब इसे और ज्यादा सुरक्षित बनाने जा रहे हैं.

क्या है मौजूदा व्यवस्था? 

साइबर ठगों ने UPI का गलत तरीके से इस्तेमाल करके लोगों को शिकार बनाया है. ऐसे में कई भोले-भाले लोगो अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं. 

साइबर ठगी के कई लोग शिकार 

UPI Payments में होने वाले साइबर फ्रॉड को लेकर सरकार भी गंभीर है. ऐसे में NPCI की यह पहल कई लोगों के लिए काफी काम आ सकती है.

सरकार भी गंभीर 

UPI एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है. इसकी मदद से कोई भी यूजर्स सिर्फ मोबाइल में एक ऐप की मदद से QR Code स्कैन करके उसको पेमेंट कर सकते हैं. इसमें मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स से भी पेमेंट कर सकते हैं . 

काफी खास है UPI