12 April 2025
UPI Down: शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे UPI की सर्विस अचानक ठप पड़ गईं, इसका असर बहुत से लोगों पर दिखाई दिया. इस दौरान अगर आपकी पेमेंट फंस जाती है तो क्या करें.
दरअसल, UPI की सर्विस डाउन होने की वजह से अगर आपके बैंक खाते से रुपये कट जाते हैं, लेकिन वह रकम सामने वाले तक के बैंक अकाउंट में नहीं पहुंचती है. ऐसी स्थिति में क्या करें.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI को डेवलप किया है. NPCI ने अपने पेज पर बताया है कि अगर UPI पेमेंट के दौरान आपके बैंक खाते से रुपये कट जाते हैं.
Credit: AI Image
पेमेंट होने के बाद भी सामने वाले तक पेमेंट रिसीविंग की कंफर्मेशन नहीं पहुंचती है, या फिर उसको पेमेंट रिसीव का मैसेज नहीं मिलता है तो ऐसी स्थिति में बैंक से संपर्क करें.
Credit: AI Image
इसके बाद आप अपनी ट्रांजैक्शन के बारे में बताएं और रुपये को वापस मांगे. इस दौरान आप किसी को भी OTP आदि शेयर ना करें.
Credit: AI Image
कॉल करते समय हमेशा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए नंबर पर ही बात करें. यहां आप रुकम वापस मांगने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
Credit: AI Image
UPI सर्विस डाउन होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना शुरू कर दिया. Elon Musk के X प्लेटफॉर्म पर कुछ ही मिनट में #upidown ट्रेंड करने लगा.
Credit: AI Image
यूपीआई (UPI) एक शॉर्ट नेम है, जिसका फुल फॉर्म Unified Payments Interface है. यह भारत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा डेवलप किया है और एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है.
Credit: AI Image
UPI भारत में एक पॉपुलर सर्विस है, जिसकी मदद से यूजर्स चाय की दुकान से लेकर रेल टिकट बुकिंग तक में पेमेंट करते हैं. ऐसे में अगर ये सर्विस ठप पड़ जाती है, तो उसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Credit: AI Image