30 Oct 2024
Credit: AI Image
साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीके तैयार कर रहे हैं. यहां आज आपको UPI Fraud के बारे में बताने जा रहे हैं.
Create: AI image
इसके चक्कर में कई भोले-भाले लोग फंस जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई तक गंवा देते हैं. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Create: AI image
साइबर ठग एक फेक इमेज तैयार करते हैं, जिसमें रुपये सेंड करने की जानकारी होती. इस टेकनीक का इस्तेमाल करके वे विक्टिम से अपने रुपये वापस मांगते.
Create: AI image
स्कैमर्स AI Voice Cloning और Deepfake आदि का इस्तेमाल करके खुद को दोस्त या कोई रिश्तेदार आदि बताते. इसके बाद वे किसी जरूरत या इमरजेंसी का बहाना लगाकर रुपये मांगते थे.
Create: AI image
साइबर स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए Fake UPI QR Code का सहारा लेते. इसके बाद ये फेक QR Code यूजर्स को एक फेक वेबसाइट पर ले जाते और पेमेंट करने को कहते हैं.
Create: AI image
कई संदिग्ध ऐप्स विक्टिम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हैं. इसके बाद वे बैंक लॉगइन और UPI आदि और उसका कोड चोरी कर लेते हैं. इसके बाद वे बड़ी ही आसानी से बैंक खाते में सेंध लगा देते हैं.
Create: AI image
साइबर स्कैमर्स से बचाव के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज आपको जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप साइबर ठगी से खुद का बचाव कर सकते हैं.
Create: AI image
UPI पिन डेबिट कार्ड के ATM PIN की तरह है. इसे किसी के साथ शेयर ना करें. स्कैमर्स कस्टमर सहायता या बैंक अधिकारी बनकर UPI पिन या OTP मांग सकते हैं. ऐसे में किसी को भी पिन कोड शेयर ना करें.
Create: AI image
पेमेंट करने के लिए UPI पिन एंटर या पेमेंट रिक्वेस्ट पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होती है. अगर कोई पिन एंटर करने को कहता है, वो वह आपके बैंक खाते में सेंधमारी कर सकता है.
Create: AI image
किसी भी अनजान पेमेंट लिंक पर क्लिक करने से बचें जो SMS, Email या मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भेजे जाते हैं. स्कैमर्स अक्सर इन लिंक का उपयोग आपके बैंक डिटेल्स पर्सनल डिटेल्स को चोरी कर सकते हैं.
Create: AI image