आपके पापा को पैसे देने थे... 18 हजार ठगने आए स्कैमर को सिखाया सबक, वीडियो वायरल

16 April 2025

साइबर स्कैमर्स का एक वीडियो वायरल हो गया है, जहां एक युवति को एक अनजान नंबर से कॉल आया. इसके बाद वह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. 

वीडियो हुआ वायरल

Credit: X Platform

दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साइबर स्कैमर्स एक लड़की को कॉल करते हैं. इसके बाद स्कैमर्स लड़की से बातचीत करने लगा.

लड़की ने रिकॉर्ड किया वीडियो

Credit: X Platform

लड़की ने स्कैमर्स के साथ की बातचीत का एक वीडियो बना लिया और उस वीडियो को इंटरनेट पर शेयर कर दिया. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. 

इंटरनेट पर शेयर किया वीडियो 

Credit: AI Image

वीडियो में दिखाया है कि एक युवति के पास अनजान नंबर से कॉल आती है. कॉल करने वाला कहता है कि आपके पिता जो को 12 हजार रुपये की पेमेंट करनी थी. 

पिता का बनाया बहाना 

Credit: AI Image

इसके बाद लड़की बड़े ही सिंपल तरीके से पूछती है कि आपको पेमेंट करनी थी, तो वह स्कैमर्स हां में जवाब देता है. 

लड़की ने नहीं चलने दिया पता 

Credit: AI Image

इसके बाद वह रकम ट्रांसफर करने को कहती है. इसके बाद स्कैमर्स युवति से पूछता है कि आपका यही नंबर UPI पर है.  

UPI नंबर पूछा

Credit: AI Image

इसके बाद स्कैमर्स धोखा देने के लिए पहले छोटी रकम भेजते हैं. इस दौरान एक टेक्स्ट मैसेज आता है कि 10 रुपये मिले. इसके बाद स्कैमर्स दूसरा मैसेज भेजते हैं, जिसमें 10 हजार रुपये मेंशन होते हैं.

फेक UPI मैसेज 

Credit: AI Image

फोन पर तीसरा मैसेज आता है, जिसमें 20 हजार रुपये मेशन होते हैं.  इसके बाद स्कैमर कहता है कि गलती से 2 हजार रुपये की जगह 20 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं.

भेजा एक और मैसेज 

Credit: AI Image

इसके बाद स्कैमर युवति से 18 हजार रुपये वापस मांगता है. युवति स्कैमर के अंदाज में ही 18 हजार रुपये का मैसेज उस शख्स को भेज देती है. 

वापस मांगे रुपये 

Credit: AI Image

यहां गौर करने वाली बात यह थी कि लड़की के बैंक अकाउंट में रुपये क्रेडिट होने की जगह उसके पास सिर्फ मैसेज आ रहे थे. यहां मैसेज का पैटर्न ठीक वैसा ही था जैसे UPI पेमेंट पर नजर आता है.

असली पेमेंट जैसा भ्रम

aCredit: AI Image

यह मैसेज असली पेमेंट रिसीव करने जैसा भ्रम पैदा करता है, हालांकि मैसेज का सच आप सेंडर्स के नंबर्स देखकर चेक कर सकते हैं. पेमेंट करने और रिसीव करने पर बैंक से मैसेज आता है. 

चेक करना है आसान  

Credit: AI Image