6 Aug 2025
Photo: AI Generated
भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. UPI ने 2 अगस्त 2025 के दिन 70.7 करोड़ ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. ये आंकड़ा अमेरिका की आबादी (करीब 35 करोड़) से दोगुना है.
Photo: AI Generated
National Payments Corporation of India (NPCI) ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके ये जानकारी शेयर की है. यह आंकड़ा दिखाता है कि भारत में UPI तेजी से आगे बढ़ रहा है.
Photo: AI Generated
दरअसल, बीते कुछ साल का ट्रेंड देखें तो यह संख्या बढ़ती जा रही है. साल 2023 में यह संख्या 35 करोड़ ट्रांजेक्शन सिंगल डे में थी. इसके बाद अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 50 करोड़ पर पहुंचा था.
Photo: AI Generated
UPI, असल में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का शॉर्ट नेम है.भारत में इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 11 अप्रैल 2016 को हुई थी और पब्लिक के लिए ये 25 अगस्त 2016 को आया था.
Photo: AI Generated
UPI ने पेमेंट भेजने और रिसीव करने का काम आसान बनाया है. इसे भारत में छोटे दुकान से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक में यूज किया जाता है. आम लोग आपस में भी इससे लेनदेन करते हैं.
Photo: AI Generated
UPI का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए शख्स को UPI Apps का यूज करना होगा, जिसमें PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM ऐप के नाम शामिल हैं.
Photo: AI Generated
UPI ऐप्स से पेमेंट्स करने के लिए एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) बनाना पड़ता है. ये आपकी आईडी होती है. पेमेंट करने और रिसीव करने के लिए QR कोड के अलावा VPA ID का भी यूज कर सकते हैं.
Photo: AI Generated
UPI एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है. इसमें OTP और MPIN आदि एंटर करने होते हैं. हर एक पेमेंट पर यूजर्स को पिन एंटर करना पड़ता है.
Photo: AI Generated
UPI से पेमेंट करना ना सिर्फ आसान है बल्कि फ्री भी है. इसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के एक दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि अब मोबाइल रिचार्ज आदि कराने पर कुछ परसेंट एक्स्ट्रा चार्जेस लगते हैं.
Photo: AI Generated