ऐसे कर सकते हैं यूज
जमाना अब ऑनलाइन वर्ल्ड में पहुंच गया है. पेमेंट से लेकर मनी ट्रांसफर तक के लिए लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें UPI का बड़ा रोल है.
UPI का इस्तेमाल तमाम जगहों पर पेमेंट के लिए किया जाता है, लेकिन इसकी वजह से कई बार लोग कैशलेस भी महसूस करते हैं. यानी उनके पास इमरजेंसी में कैश नहीं होता है.
ऐसी परिस्थिति को समझते हुए सरकार ने UPI ATM लॉन्च कर दिया है. इस ATM का एक वीडियो वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने X (ट्विटर) पर शेयर किया है.
इस ATM को NPCI ने विकसित किया है. इस ATM का इस्तेमाल करके आप बिना डेबिट कार्ड को यूज किए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले ATM पर जाना होगा और UPI कार्डलेस ट्रांजेक्शन कैश पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिख रहे अमाउंट्स में से किसी एक को सलेक्ट करना होगा.
अब आपको स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा. आपको किसी UPI पेमेंट ऐप को अपने फोन पर ओपन करना होगा और इस QR कोड को स्कैन करना होगा.
यहां आपको अपनी मर्जी का अकाउंट सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. आप किसी भी अकाउंट को ट्रांजेक्शन के लिए सलेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा और आखिर में आपको अपना UPI PIN एंटर करना होगा. इसके बाद आपको एक ट्रांजेक्शन कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा.
इसके बाद UPI ATM से पैसे विड्रॉ हो जाएंगे. यानी आप सिर्फ अपने फोन का यूज करके कैशविड्रॉ कर सकते हैं और किसी ATM कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.