OnePlus Nord 3 से लेकर Realme 11 Pro+ तक,  जून 2023 में लॉन्च होंगे ये फोन

OnePlus Nord 3 से लेकर Realme 11 Pro+ तक,  जून 2023 में लॉन्च होंगे ये फोन

By: Aajtak.in

जून महीने में भारतीय मोबाइल बाजार में Nothing Phone (2), iQOO Neo 7 Pro  और Samsung Galaxy S23 FE जैसे कई मोबाइल लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं. कई कंपनियों ने लॉन्च डेट कंफर्म भी कर दी है.

जून में लॉन्चिंग को तैयार 

रियमली जून में 200MP कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाले किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसका नाम Realme 11 Pro+ होगा. इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट दिया जाएगा.

Realme 11 Pro+

इस फोन में कम से कम 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज देखने को मिलेगी. डिजाइन के मद्देनजर बात करें तो बैक पैनल पर लेदर फिनिश और फ्रंट पर कर्व डिस्प्ले दिया जाएगा.

रैम, स्टोरेज और अन्य खूबियां

वनप्लस का यह स्मार्टफोन भी जून में दस्तक देगा और यह  OnePlus Ace 2V का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. यह कंपनी का अगला मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है.

OnePlus Nord 3

OnePlus Nord 3 में Nord 2 की तुलना में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. इस मोबाइल में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट का इस्तेमाल कया जाएगा. इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा.

OnePlus Nord 3 के फीचर्स 

आईकू के इस हैंडसेट की लॉन्चिंग जून में कंफर्म है. इस मोबाइल में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. इस हैंडसेट की कीमत iQOO Neo 7 और iQOO 11 के बीच रखी जाएगी.

iQOO Neo 7 Pro 

iQOO Neo 7 Pro  में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट्स का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें 120W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा.

 iQOO Neo 7 Pro के फीचर्स 

जून में लॉन्च होने वाले आकर्षक फोन में Nothing Phone (2) का भी नाम शामिल है. ब्रांड की तरफ से पहले ही इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन कंफर्म किए जा चुके हैं.

Nothing Phone (2)

Nothing Phone 2 में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ कम से कम 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. Nothing Phone (1) में  Snapdragon 778G+ मौजूद है.

प्रोसेसर और रैम 

सैमसंग भी जून में Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है. इस फोन में  Exynos 2200 एक्सीनोस प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट्स वाला डिस्प्ले मिलेगा.

Samsung Galaxy S23 FE