Nothing Phone (2) समेत ये फोन होंगे लॉन्च
भारत के कई हिस्सों में मानसून पहुंच गया है. इस झमाझम बारिश के साथ ही मोबाइल इंडस्ट्री में कई लेटेस्ट मोबाइल की लॉन्चिंग होनी है.
Samsung Galaxy M34 को 7 जुलाई को दस्तक देगा. यह फोन 6,000mAh और 120Hz रिफ्रेश रेट्स का डिस्प्ले दिया है. इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
लीक्स के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन 6.6 इंच के फुल FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसमें MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट मिल सकता है.
Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग 11 जुलाई को होगी. इसके साथ ही ब्रांड ने कुछ फीचर्स भी कंफर्म कर दिए हैं. यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च होगा.
Nothing Phone (2) में 6.7 इंच का स्क्रीन मिलेगा. इसके अलावा 4,700mAh की बैटरी, बैक पैनल पर न्यू लाइट और नया साउंड सिस्टम देखने को मिलेगा.
वनप्लस के इस मोबाइल की लॉन्चिंग 5 जुलाई को होगी. लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट्स वाला 6.74 inch का डिस्प्ले मिलेगा.
OnePlus Nord 3 में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह प्रोसेसर वनप्लस पैड के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.
Realme Narzo 60 की लॉन्चिंग डेट 6 जुलाई है. इस सीरीज में भी कंपनी बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा डिजाइन का इस्तेमाल कर सकता है.
रियलमी के इस अपकमिंग हैंडसेट में बैक पैनल पर 64MP का डुअल कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है.
iQOO Neo 7 Pro के इस हैंडसेट की लॉन्चिंग भारत में 4 जुलाई को होगा. इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. सभी फोटो सांकेतिक तौर पर इस्तेमाल की हैं.