पॉकेट में रखा फोन हुआ ब्लास्ट, घायल हुआ शख्स

कहीं आप तो नहीं करते ये गलती

17 Aug 2023

Aajtak.in

मोबाइल फोन्स में आग लगने या ब्लास्ट होने का मामला नया नहीं है. हालिया मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है, जहां एक शख्स के पॉकेट में रखे फोन से अचानक धुआं निकलने लगा. 

कहां का है मामला? 

मामला पिछले हफ्ते का है, जब यूजर के फोन में अचानक आग लग गई. रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर पिछले तीन साल से इस फोन को यूज कर रहा था, जो एक प्रीमियम ब्रांड का है. 

तीन साल से कर रहा था यूज

यूजर ने बताया कि पॉकेट में रखा फोन अचानक से गर्म होने लगा और उससे धुआं निकलने लगा. जैसे ही शख्स ने फोन को पॉकेट से बाहर निकाला उसमें धमाका हुआ और डिवाइस दो हिस्सों में बंट गया. 

दो हिस्सों में बंट गया फोन

इस हादसे के बाद पीड़ित को अस्पताल लाया गया. पीड़ित को हाथ और पैर में चोट आइ हैं. स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने का ये कोई पहला मौका नहीं है. कई बार ऐसा हो चुका है. 

कई बार हो चुका है ऐसा 

इस तरह के हादसे की कई वजह हो सकती हैं. फोन चार्जिंग में हुई गलती से लेकर बैटरी या फिर कोई अन्य. ऐसे ही कुछ पॉइंट्स पर हम चर्चा कर रहे हैं.

कई कारण हो सकते हैं

अगर आपके फोन की बैटरी फूलने लगे, तो उसे तुरंत रिप्लेस कर दें. फोन की बैटरी का फूलना कई वजह से हो सकता है, लेकिन इस स्थिति में आपको बैटरी तुरंत बदल लेनी चाहिए. 

बैटरी का फूलना

इसके अलावा फोन को जरूरत से ज्यादा चार्ज करना भी कई बार खतरनाक साबित होता है. हमें अपने फोन एक निश्चित कैपेसिटी तक ही चार्ज करना चाहिए. 

ओवर चार्ज करना

कुछ लोग पूरी रात हैंडसेट को चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं, जो खतरनाक हो सकता हैं. वैसे तो प्रीमियम फोन्स में पावर डिस्कनेक्ट का ऑप्शन मिलता है, लेकिन बजट फोन्स में ये सुविधा नहीं होती है. 

PD फीचर मिलता है

फोन को चार्जिंग पर यूज करना, ज्यादा प्रेशर डालना और दूसरे कारण भी आग लगने की वजह बन सकते हैं. ज्यादा काम करने पर फोन से ज्यादा हीट निकलती है. इसलिए हमें फोन के गर्म होने पर उसे यूज नहीं करना चाहिए.

ओवर हीट होने पर ना करें यूज