AI का बड़ा खुलासा

फर्जी डॉक्यूमेंट पर लिए गए 40 लाख से ज्यादा SIM

05 July 2023

Aajtak.in

AI तकनीक की चर्चा भारत समेत पूरी दुनिया में है. भारत समेत दुनियाभर में इसे इस्तेमाल भी किया जा रहा है. भारत में AI ने बड़ी अचीवमेंट पाई है. 

AI पूरी दुनिया में चर्चित 

एक केंद्रीय मंत्रालय ने हाल ही में एक स्टडी कराई, जिसमें मंत्रालय ने  Artificial Intelligence (AI)  तकनीक का इस्तेमाल किया है. 

AI की मदद से हुआ सर्वे

सर्व में खुलासा हुआ कि अभी तक भारत में मौजूद 87.85 करोड़ मोबाइल कनेक्शन का एनालाइज किया है, जिसमें से 40.87 लाख ने फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल किया. 

लाखों यूजर्स फर्जी मिले 

भारत में कुल 131 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, जो 22 लाइसेंस सर्कल में मौजूद हैं. अभी फेस-1 का एनालाइज किया है, जिसमें 87.85 करोड़ कनेक्शन का विश्लेषण हुआ. 

भारत मे कितने मोबाइल यूजर्स 

यह जानकारी द इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है. रिपोर्ट में बताया है कि मंत्रालय ने ASTR एडवांस सिस्टम का इस्तेमाल किया है. साथ ही रिपोर्ट में बताया कि 38 लाख नंबर बंद हो चुके हैं. 

ASTR सिस्टम इस्तेमाल किया

एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड फेशियल रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम है, जो टेलिकॉम सिम सब्सक्राइबर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

क्या है ASTR एडवांस सिस्टम 

AI स्टडी के पहले फेस के सर्विस में पता चलता है कि इन सिम को बचने में  44,582 सेल्स पॉइंट (PoS) मौजूद हैं. यह टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की सिम बेचते हैं. 

सेल्स पॉइंट भी बताए 

स्टडी में खुलासा हुआ कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने 44,582 PoS को ब्लैकलिस्ट किया है. हालांकि अभी तक पूरे भारत में सिर्फ 1575 फ्रॉड PoS के खिलाफ 181 FIR दर्ज की हैं.  

ब्लैक लिस्ट और FIR हुईं

स्टडी में जम्मू एंड कश्मीर स्थित 1.20 करोड़ मोबाइल कनेक्शन का भी एनालाइज किया. यहां 15194 कनेक्शन फर्डी डॉक्यूमेंट से लिए गए.

जम्मू-कश्मीर में भी मिले 

जम्मू में 14,494 फ्रॉड कनेक्शन बंद किए जा चुके हैं और 3024 PoS भी ब्लैक लिस्ट हो चुके हैं. 

जम्मू में बंद हुए इतने कनेक्शन