1 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

सस्ते होंगे मोबाइल-TV, बजट में वित्त मंत्री का ऐलान

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है. इसमें कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं. 

वित्त मंत्री ने राहत देते हुए देसी मोबाइल फोन के सस्ते होने का रास्ता साफ कर दिया है. 

इसके अलावा बजट में TV के भी सस्ते होने का ऐलान कर दिया गया है.

इस ऐलान के बाद देश में TV की कीमत में कमी आएगी. वित्त मंत्री ने TV पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर छूट देने का ऐलान किया है. 

इस पर बेसिक सीमा शुल्क को घटाकर 2.5% करने का प्रस्ताव दिया गया है. 

इससे TV के दामों में कमी आएगी और आने वाले समय में बाजार में टीवी सस्ते हो जाएंगे. 

इसके अलावा कैमरा लेंस और मोबाइल फोन की कीमत में भी कमी आएगी. 

इसके आयातों में बेसिक सीमा शुल्क में राहत देने का ऐलान किया गया है. 

इसके अलावा लिथियम आयन बैटरी पर दी जाने वाली रियायत शुल्क को एक और वर्ष जारी रखने की बात कही गई.