1 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए आशा की किरण लाएगा ये बजट? 

आज देश में बजट पेश होने वाला है. इससे लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं. आज इनकम टैक्स से लेकर रेल तक पर बड़ी घोषणा की जा सकती है. 

देश में 5G नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है. इस बजट से स्मार्टफोन मार्केट को भी काफी उम्मीदें हैं. 

पिछला साल स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी खराब रहा था. कंपोनेंट की कमी की वजह से डिमांड पूरी नहीं हो पाई थी.

कंपोनेंट की डिमांड बढ़ने से इसकी कीमत भी ज्यादा हो गई है. इसका असर एंट्री और मिड लेवल सेगमेंट के फोन्स पर देखने को मिला. 

इस बजट में पॉलिसी में बदलाव कर एंट्री और मिड लेवल फोन्स की डिमांड को बढ़ाया जा सकता है. 

इसमें कंपोनेंट्स पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी के अलावा GST में कटौती हो सकती है. 

इस साल माना जा रहा है कि 45 परसेंट 5G डिवाइस ही बिकेंगे. ऐसे में 5G फोन को ज्यादा अफोर्डेबल बनाने की जरूरत है. 

इस बजट में लोकल स्मार्टफोन मैन्युफैकक्चर, सप्लाई चेन डेवलपमेंट और फ्रेश यूज केस का क्रिएशन को लेकर ब्लू प्रिंट पेश किया जा सकता है. 

इससे लंबे समय में काफी ज्यादा फायदा स्मार्टफोन इंडस्ट्री को पहुंचेगा.