Google Play Store से डाउनलोड नहीं हो रहे ऐप्स,

फोन सेटिंग में करें ये बदलाव

17 Sep 2023

Aajtak.in

कई बार यूजर्स अपने फोन में कोई नया ऐप डाउनलोड नहीं कर पाते हैं. इसकी कई वजह हो सकती हैं. हम ऐसे ही कुछ वजहों और उन्हें ठीक करने के तरीकों पर बात कर रहे हैं. 

क्यों होता है ऐसा? 

दरअसल, कई वजहों से यूजर्स के फोन में नए ऐप्स डाउनलोड होना बंद हो जाते हैं. बल्कि कई बार ऐप्स अपडेट भी नहीं होते हैं. ऐसे में आप क्या कर सकते हैं. 

क्या कर सकते हैं आप? 

ऐसा होने की सबसे पहली और बड़ी वजह स्टोरेज का कम होना होता है. इससे बचने के लिए आप माइक्रो SD कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

स्टोरेज कम होना

आप अपनी फोटोज, वीडियो और दूसरे डेटा को फोन के स्टोरेज से माइक्रो SD कार्ड में मूव कर सकते हैं. इससे फोन में फ्री स्पेस मिल जाएगा और ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे. 

क्या कर सकते हैं आप? 

दूसरी वजह कनेक्शन का स्लो होना होता है, जिसकी वजह से बार-बार डाउनलोडिंग फेल होती है. इसके लिए आप Wi-Fi नेटवर्क यूज कर सकते हैं. 

स्लो इंटरनेट 

तीसरा तरीका है Google Play Store का Cache और डेटा का इकट्ठा हो जाना. इसके लिए आपको प्ले स्टोर की Cache मेमोरी को क्लियर करना होगा. 

Cache भी है वजह

इसके लिए आपको Setting> Apps> Google Play Store> Storage में जाना होगा  और Cache Clear करना होगा.

क्या करना होगा? 

प्ले स्टोर ऐप के आउटडेटेड होने की वजह से भी कई बार ऐप डाउनलोड नहीं हो पाते हैं. इसके लिए आपको Setting में Google Play Store पर जाना होगा और Enable टैब को ऑन करना होगा. 

प्ले स्टोर का डिसेबल होना

आखिरी वजह अकाउंट से संबंधित होती है. इस स्थिति में आपको गूगल प्ले स्टोर से लॉगआउट करके दोबारा लॉगइन करना चाहिए, जिससे आप सर्विस को रियूज कर सकते हैं. 

लॉगआउट करना होगा