12 Nov 2024
iPhone की मदद से गले का कैंसर भी चेक किया जा सकेगा. इसकी मदद से यूजर्स को लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा.
ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) लोगों को लंबी लाइन से बचाने का लिए iPhone से ही कैंसर को डिटेक्ट करने का काम करेगी.
Credit: Meta AI
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंसर के केस में इजाफा देखा गया है और कई लोग टेस्टिंग के लिए आ रहे हैं. NHS ऐसे लोगों को लाइन में लगने से बचाना चाहता है.
Credit: Meta AI
iPhone के साथ एक एडेप्टर लगाना होगा, जिसमें कैमरा अटैच्ड करने के बाद इमेज क्लिक की जाएगी. इसके बाद हेल्थ केयर प्रोफेशनल कैप्चर क्लियर इमेज को रिव्यू करेंगे.
Credit: Meta AI
हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स iPhone से ली गई इमेज को कुछ घंटों के अंदर ही रिव्यू करके कैंसर का पता लगा सकेंगे.
Credit: Meta AI
iPhone का इस्तेमाल NHS ट्रायल में किया जा रहा है. Endoscope-i Ltd ने एक 32mm Lens एडेप्टर तैयार किया.
Credit: Meta AI
इस एडेप्टर के साथ एक एंडोस्कोप आइपीस लगाया है, जिसे iPhone के साथ कनेक्ट किया जाता है. इस टूल से गले की हाई रेजोल्यूशन इमेज ली जाती है.
Credit: Meta AI
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इमेज को एक ऐप की मदद से सिक्योर क्लाउड पर अपलोड किया जाता है. क्लाउड से प्रोफेशनल इस इमेज को एक्सेस करते हैं और रिव्यू करते हैं.
Credit: Meta AI
आमतौर पर गले का कैंसर का पता लगाने के लिए Endoscopy की जरूरत होती है. इसके लिए अस्पताल जाना पड़ता है.
Credit: Meta AI
कैंसर का पता लगाने के लिए एक लंबी ट्यूब को कैमरे के साथ मुंह के रास्ते से गले में एंटर कराया जाता है.
Credit: Meta AI