16 Feb, 2023 By: Aajtak

ऐसा Air Purifier जो खुद लेता है 'सांस', इतने रुपये में खरीद सकते हैं आप

कमाल का है प्रोडक्ट! 

Shark Tank के दूसरे सीजन में हमें कुछ बेहद दिलचस्प प्रोडक्ट्स देखने को मिले हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट UBreathe का एयर प्यूरीफायर है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

प्यूरीफायर में लगा है पौधा

ये प्यूरीफायर अपने तरह की अनोखी टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें एक पौधा लगा होता है, जो यूजर्स के कमरे की हवा को प्यूरीफाई करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Ubreathe की पेटेंट टेक्नोलॉजी

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो किसी भी पौधे को लगा कर सकते हैं, लेकिन Ubreathe की टेक्नोलॉजी पौधे में नहीं बल्कि उसके पॉट में छिपी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कैसे करता है काम? 

कंपनी ने इस पॉट को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि इसकी वजह से मिट्टी तक ज्यादा हवा पहुंचती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

'जंगल' की तरह मिलेगी साफ हवा

इससे पौधे की जड़ का माइक्रोबायोम ज्यादा मात्रा में हवा से इंटरैक्ट होता है और उसे प्यूरीफाई करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कितने देर में साफ होगी हवा? 

कंपनी की मानें तो ये एयर प्यूरीफायर 30 मिनट से 2 घंटे के वक्त में किसी कमरे की हवा को साफ कर सकता है. ये टाइम कमरे के साइज पर निर्भर करता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कितनी कीमत है? 

आपको तीन तरह के Ubreathe पॉट्स मिलते हैं. इसमें मिनी वर्जन को 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Life वर्जन की कीमत 29,999 रुपये है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Shark Tank में मिली फंडिंग 

कंपनी इस वक्त शार्क टैंक ऑफर भी दे रही है. इस ऑफर के तहत UB Life और UB Mini का बंडल 31,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इन बातों का रखना होगा ध्यान

इसमें लगे पौधे को आपको जरूरत के हिसाब से हर दूसरे या तीसरे दिन पानी देना पड़ेगा. इसके अलावा 3 महीने पर न्यूट्रिएंट्स सॉल्यूशन देना होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram