Shark Tank के दूसरे सीजन में हमें कुछ बेहद दिलचस्प प्रोडक्ट्स देखने को मिले हैं. ऐसा ही एक प्रोडक्ट UBreathe का एयर प्यूरीफायर है.
ये प्यूरीफायर अपने तरह की अनोखी टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें एक पौधा लगा होता है, जो यूजर्स के कमरे की हवा को प्यूरीफाई करता है.
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो किसी भी पौधे को लगा कर सकते हैं, लेकिन Ubreathe की टेक्नोलॉजी पौधे में नहीं बल्कि उसके पॉट में छिपी है.
कंपनी ने इस पॉट को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि इसकी वजह से मिट्टी तक ज्यादा हवा पहुंचती है.
इससे पौधे की जड़ का माइक्रोबायोम ज्यादा मात्रा में हवा से इंटरैक्ट होता है और उसे प्यूरीफाई करता है.
कंपनी की मानें तो ये एयर प्यूरीफायर 30 मिनट से 2 घंटे के वक्त में किसी कमरे की हवा को साफ कर सकता है. ये टाइम कमरे के साइज पर निर्भर करता है.
Pic Credit: urf7i/instagramआपको तीन तरह के Ubreathe पॉट्स मिलते हैं. इसमें मिनी वर्जन को 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Life वर्जन की कीमत 29,999 रुपये है.
Pic Credit: urf7i/instagramकंपनी इस वक्त शार्क टैंक ऑफर भी दे रही है. इस ऑफर के तहत UB Life और UB Mini का बंडल 31,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइसमें लगे पौधे को आपको जरूरत के हिसाब से हर दूसरे या तीसरे दिन पानी देना पड़ेगा. इसके अलावा 3 महीने पर न्यूट्रिएंट्स सॉल्यूशन देना होगा.