टाइम पर नहीं पहुंची Uber Cab, कंपनी को देने पड़े दिल्ली के शख्स को 54 हजार

06 Dec 2024

Uber Cab की टैक्सी टाइम पर नहीं पहुंची, जिसके बाद कंपनी को भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा. कंपनी को 54 हजार रुपये का जुर्माना लगा. 

कैब टाइम पर नहीं पहुंची

Credit:AI Image

दरअसल, यह मामला साल 2022 का है, जहां एक शख्स ने अपने फ्लाइट की टाइमिंग के हिसाब से कैब बुकिंग की.

साल 2022 का मामला 

Credit:AI Image

इसके बाद कैब अपने तय समय पर नहीं पहुंच पाई. इसकी वजह से दिल्ली में रहने वाले शख्स की फ्लाइट छूट गई.

टाइम पर नहीं पहुंची कैब 

Credit:AI Image

इसके बाद उस शख्स ने इसकी शिकायत कोर्ट में जाकर की, जहां कोर्ट ने Uber को लापरवाही के चलते 54 हजार रुपये का जुर्माना भरने को कहा. 

भेजा लीगल नोटिस 

Credit:AI Image

यह हर्जाना कोर्ट ने विक्टिम को देने को कहा, जो दिल्ली में रहते हैं. यह फैसला हाल ही में सामने आया है, जिसके बदले में शख्स को 54 हजार रुपये मिले. 

विक्टिम को देेन को कहा 

Credit:AI Image

यह बात नवंबर 2022 की है, जब दिल्ली के शख्स ने सुबह 3:15 की कैब बुकिंग की ताकि वे समय से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच सकें.

क्या है मामला? 

Credit:AI Image

कैब की देरी की वजह से उनकी इंदौर की फ्लाइट छूट गई. फ्लाइट छूटने की मुख्य वजह कैब का समय से ना आना माना गया. 

टाइम से नहीं पहूंची कैब 

Credit:AI Image

इसके बाद उन्होंने कंपनी से कॉन्टैक्ट किया और अपनी परेशानी को बताया. इसके बाद उन्होंने कंपनी की दूसरी टैक्सी भेजने को कहा. 

कंपनी में किया था कॉल 

Credit:AI Image

कई कोशिश के बाद और काफी देर होने के बाद उन्होंने लोकल टैक्सी हायर की. ऐसे वे अपनी फ्लाइट के टाइम पर नहीं पहुंच सके.

पकड़ी दूसरी टैक्सी 

Credit:AI Image

इसके बाद दिल्ली के शख्स ने इस मामले को कोर्ट लेकर जाने को कहा. इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और कंपनी को 54 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.

परेशान होकर लीगल नोटिस भेजा

Credit:AI Image