हैकिंग के बारे में हम हर दिन पढ़ते या सुनते रहते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि हैकर्स कैसे किसी का फोन हैक कर पाते हैं?
Pic Credit: urf7i/instagramवैसे हैकर्स कई तरह की हैकिंग का इस्तेमाल करते हैं. अलग-अलग मामलों में लोगों को अलग-अलग तरीके से हैकर्स फंसाते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramहैकिंग के इन तरीकों को उनके जाल के हिसाब से नाम दिया गया है. सोशल इंजीनियरिंग से लेकर पासवर्ड स्प्रे तक हैकिंग के तरीके हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइसमें हैकर्स किसी यूजर के पासवर्ड का अंदाजा लगाते हैं. इसके लिए स्कैमर्स कुछ खास सॉफ्टवेयर की मदद लेते हैं. इनके जरिए कॉम्बिनेशन तैयार किया जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramहैकिंग का ये तरीका काफी पॉपुलर है. इसमें हैकर्स एक फर्जी वेबसाइट बनाते हैं. यूजर्स इन वेबसाइट्स को सही समझकर अपने क्रेडेंशियल्स यहां एंटर कर देते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइस तरीके में हैकर्स स्पाइवेयर या मालवेयर की मदद से किसी यूजर के क्रेडेंशियल्स चोरी करते हैं. डार्क वेब पर मौजूद डेटा का इस्तेमाल भी किया जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस तरह के अटैक में हैकर्स स्पाइवेयर की मदद से यूजर्स के टाइपिंग को ट्रैक और रिकॉर्ड करते हैं. ऐसे बड़ी ही आसानी से यूजर का पासवर्ड हासिल कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramजब हैकर्स लीक हुए लाखों पासवर्ड्स का इस्तेमाल कुछ अकाउंट्स पर करते हैं, तो इसे पासवर्ड स्पे कहा जाता है.
Pic Credit: urf7i/instagramकई बार आपने लोगों को तांक-झांक करते हुए देखा होगा. किसी के फोन में तांक-झांक करके डिटेल्स को चोरी करने का तरीका Shoulder Surfing कहलाता है.
Pic Credit: urf7i/instagram