बदल जाएगी पूरी स्क्रीन
शाहरुख खान की नई मूवी जवान रिलीज हो चुकी है. इस मूवी को 7 सितंबर को रिलीज किया गया है. शाहरुख की इस मूवी को लेकर गूगल ने एक easter egg अपने सर्च पर जोड़ा है.
इस easter egg का इस्तेमाल करते ही आपका सर्च पेज एक नए अंदाज में नजर आने लगेगा. इसके लिए आपको सबसे पहले Google पर जाना होगा.
अब आपको यहां सर्च बार में Jawan टाइप करना होगा और फिर इसे सर्च करना होगा. सर्च करते ही आपकी स्क्रीन जवान से जुड़े रिजल्ट आ जाएंगे.
सर्च पेज के नीचे आपको एक फोन का साइन दिख रहा होगा. इस साइन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन बदलने लगेगी.
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, तो स्क्रीन पर पट्टियां बंधने लगेंगी. जैसे-जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे, वैसे-वैसे स्क्रीन पर पट्टियां बंधने लगेंगी.
फोन के इस आइकॉन पर क्लिक करते-करते एक वक्त ऐसा आएगा, जब पूरी स्क्रीन पर सिर्फ पट्टियां ही दिखेंगी.
आप चाहें तो इस पेज को शेयर भी कर सकते हैं. स्क्रीन पर आपको एक शेयर बटन और क्रॉस का बटन नजर आएगा.
जैसे ही आप कॉस के आइकॉन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन से ये सभी पट्टियां गायब हो जाएंगी और आपको सर्च रिजल्ट वापस दिखने लगेंगे.
इसका इस्तेमाल आप डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं. जवान मूवी को Atlee ने डायरेक्ट किया है.