कितने वॉल्यूम पर सुनना चाहिए गाना, ऐसे करें पता
TWS, Earbuds और हेडफोन का इस्तेमाल करते हुए आपने कई लोगों को देखा होगा या फिर आप खुद भी इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेज आवाज में म्यूजिक सुनना बहरा भी बना सकता है.
दरअसल, TWS, Earbuds और हेडफोन में आजकल अच्छी साउंड क्वालिटी मिलती है. ऐसे में कई यूजर्स काफी तेज आवाज में म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वॉल्यूम कितने Decibel में होनी चाहिए.
वॉल्यूम को मांपने के लिए Decibel यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है. इसका साइन dB होता है. आमतौर पर इंसानी कानों के लिए 70 dBA का साउंड सेफ माना जाता है.
इंसान अगर 85 dBA या उससे ऊपर की वॉल्यूम सुनते हैं, तो वह वॉल्यूम कानों के सुनने की पावर को डैमेज कर सकती है.
TWS, Earbuds या हेडफोन से निकलने वाली साउंड क्वालिटी को मुफ्त में चेक कर सकते हैं. दरअसल ऐप स्टोर पर कुछ ऐप ऐसे हैं, जो वॉल्यूम को डेसिबल में बताता है.
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्लेस्टोर पर कई ऐप्स मौजूद हैं, जो साउंड मीटर का फीचर देते हैं. इनसे वॉल्यूम को decibel में चेक कर सकते हैं.
प्लेस्टोर पर decibel मीटर को चेक करने वाले ऐप साउंड मीटर या फिर decibel मीटर के नाम से मौजूद हैं.
TWS, Earbuds या हेडफोन से निकलने वाला वॉल्यूम कितना है, उसे चेक करने के लिए पहले इयरबड्स पर साउंड प्ले करें, उसके बाद ऐप को ओपेन और साउंड मीटर ऑन कर, उसे फोन के पास रखें.
साउंड चेक करते समय इयरबड्स, TWS या हेडफोन के स्कीपर को मोबाइल के माइक से चिपकाकर रखें. फोन से दूर रखने पर सही डेसिबल का पता नहीं चलेगा.
ऑनलाइन या ऑफलाइन बाजार से Decibel मीटर/ साउंड मीटर को खरीद भी सकते हैं. Amazon पर यह 1499 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्टेड हैं.