2 बहनें हुईं साइबर ठगी का शिकार, लगा 19 लाख का चूना, ना करें ये गलती 

04 May 2024

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब अपना रहे हैं. 2 बहनें ऐसे ही ठगी के केस में फंस गईं. 

2 बहनों को ऐसे ठगा 

दरअसल, पंजाब से साइबर फ्रॉड का नया केस सामने आया है, जहां दो बहने एक ही साइबर फ्रॉड का शिकार हो गईं. दोनों बहनों को इनवेस्टमेंट में हाई रिटर्न का लालच दिया.

साइबर फ्रॉड का हुईं शिकार

साइबर ठगी के इस केस में दोनों महिला के साथ टोटल 19 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

लगाया 19 लाख का चूना 

दरअसल, दोनों बहनें एक कॉलेज टीजर हैं. इन दोनों को WhatsApp Group में शामिल किया. इस ग्रुप का नाम Eleworld Wealth Training Camp था. इसमें शेयर मार्केटिंग संबंधित टिप्स शेयर करता था. 

एक ही कॉलेज में टीचर 

ग्रुप में एक अनजान नंबर ट्रेडिंग से संबंधित  टिप्स और फॉरकास्टिंग भेजा करता करता था. इसके बाद महिलाओं को उनपर भरोसा होने लगा. 

अनजान नंबर से मैसेज 

जनवरी में दोनों बहनों को ये लिंक मिलने शुरू हुए. ग्रुप में एक लिंक आया, जिससे विक्टिम को ID क्रिएट करने को कहा और इनवेस्टमेंट करने को कहा. 

जनवरी में आए थे लिंक 

शुरुआत में विक्टिम को यह इनवेस्टमेंट बहुत अच्छी लगी . इसके बाद जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की, तो वहां 20 प्रतिशत इंटरेस्ट डिपॉजिट करने को कहा. 

इनवेस्टमेंट के लालच में फंसे 

इसके बाद जब विक्टिम ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, तब तक एक विक्टिम 3.25 लाख रुपये और दूसरी विक्टिम ने 15.66 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर चुकी है. 

इतने रुपये किए ट्रांसफर 

पुलिस ने इस मामले की दर्ज कर लिया. साइबर सेल के साथ मिलकर इसकी जांच शुरू कर दी गई है. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

ऑनलाइन दुनिया में सेफ्टी के लिए जरूरी है कि अनजान नंबर से आने वाले किसी लिंक या मैसेज पर पूरी तरह यकीन ना करें.

कैसे रहें सेफ?