Google अपने प्लेटफॉर्म्स में खामी खोजने पर लोगों को इनाम देता है. इस पूरे प्रॉसेस को Bug Bounty कहते हैं. यानी आप बग खोजिए और गूगल आपको इनाम देगा.
Pic Credit: urf7i/instagramबहुत से भारतीय हैकर्स और कोडर्स ने गूगल के कई प्लेटफॉर्म्स में कमी खोजकर बग बाउंटी रिवॉर्ड जीता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस लिस्ट में अब दो और नाम जुड़ गए हैं. श्रीराम केएल और एस अशोक को गूगल ने बग खोजने के लिए रिवॉर्ड दिया है.
Pic Credit: urf7i/instagramदोनों ने Google Cloud Program (GCP) में सिक्योरिटी वल्नेरिबिलिटी खोजी थी.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके लिए उन्हें 22000 डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) का इनाम मिला है.
Pic Credit: urf7i/instagramदोनों कोडर्स ने सर्वर साइड रिक्वेस्ट फॉर्जरी बग और एक पैच खोजा. इसकी जानकारी उन्होंने गूगल को दी.
Pic Credit: urf7i/instagramअशोक ने इस बग की डिटेल्स और वे वहां तक कैसे पहुंचे इसकी जानकारी पोस्ट की थी.
Pic Credit: urf7i/instagramयह कोई पहला मौका नहीं है. पहले भी गूगल कई भारतीय कोडर्स को बग खोजने के लिए रिवॉर्ड दे चुका है.
Pic Credit: urf7i/instagram