साइबर ठगी का शिकार हुए BLO, आप भी तो नहीं करते ये गलती 

8 May 2024

साइबर ठगी के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां लोगों को लूटने के लिए साइबर क्रिमिनल्स अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. 

साइबर ठगी का नया केस 

साइबर ठगी का नया केस सामने आया है, जहां Booth Level Officer (BLO) को शिकार बनाया है. BLO वोटर के पते  और उनकी पहचान को वेरिफाई करते हैं. 

BLO को बनाया शिकार 

BLO के नंबर अक्सर सार्वजनिक रहते हैं, जिन्हें कोई भी आसानी से कॉल कर सकता है. इसका फायदा उठाकर साइबर ठगों ने नागपुर के दो BLO को ठग लिया. 

नागपुर के BLO हुआ शिकार 

नागपुर स्थित BLO को साइबर क्रिमिनल्स ने कॉल करके उनके मोबाइल में एक लिंक भेजा, उसके बाद उनके बैंक अकाउंट से रुपये उड़ा लिए. 

फोन पर भेजा लिंक 

दरअसल, इस मामले की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. BLO को आमतौर पर कई अनजान नंबर से कॉल आते हैं और वे उनका जवाब भी देते हैं. 

अनजान नंबर से कॉल 

पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर ली है. BLO  को एक कॉल आई और कॉल के दौरान साइबर क्रिमिनल्स ने उनको बातों में उलझाया. 

बातों में उलझाया 

इसके बाद BLO  के फोन पर एक लिंक भेजा, जिस पर BLO  ने गलती से क्लिक कर दिया. इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने फोन का एक्सेस ले लिया. 

गलती से लिंक पर क्लिक 

इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने BLO के बैंक अकाउंट से रुपये उड़ा लिए. हालांकि कितने रुपये निकाले हैं, उसके बारे में अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है. 

बैंक खाते से निकाले रुपये 

सावधानी के लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान नंबर से आने वाले लिंक पर क्लिक ना करें. यह आपको शिकार बना सकता है. 

ना करें ये गलती