By: Aajtak.in
Twitter ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने बताया की वह इंडिविजुअल यूजर्स के ब्लू टिक रिमूव करने वाली है.
कंपनी 1 अप्रैल से ब्लू टिक मार्क इंडिविजुअल यूजर्स से रिमूव करेगी. यानी अगर आप एक ब्लू टिक यूजर हैं, तो 1 अप्रैल तक ही आपके पास ये ब्लू टिक रहने वाला है.
कंपनी ने बताया कि केवल पेड सब्सक्राइबर्स और अप्रूव्ड ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों को ही लेगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक मिलेगा.
बाद में एलॉन मस्क ने खुद ट्वीट किया कि Twitter इंडिविजुअल वेरिफाइड ब्लू टिक रिमूव कर रहा है.
Twitter Blue की सर्विस अब ग्लोबली उपलब्ध है. ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने इसे 7 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
भारत में Twitter Blue के लिए यूजर्स को कम से कम 650 रुपये खर्च करने होंगे. ये कीमत वेब वर्जन के लिए है.
वहीं iOS या Android फोन के लिए यूजर्स को 900 रुपये मंथली खर्च करना होगा.
एनुअल प्लान की बात करें तो Web वर्जन के लिए 6800 रुपये देने होंगे, जबकि मोबाइल वर्जन के लिए आपको 9,400 रुयपे देने होंगे.
एलॉन मस्क शुरुआत से ही ब्लू टिक्स को रिमूव करने की बात कह रहे थे. हाल में ही Twitter ने कंपनियों, सरकार और इंडिविजुअल यूजर्स के लिए अलग-अलग टिक मार्क जारी किए थे.