यूजर्स को मिलेगा Youtube जैसा प्लेटफॉर्म
Elon Musk हमेशा से ही अपने आइडियो के चलते कई लोगों को हैरान करते रहे हैं. अब वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को लेकर एक नया आइडिया सामने लाए हैं.
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, एलोन मस्क ट्विटर को वीडियो फॉर्मेट में लॉन्च करने का प्लान बना रहे हैं, हालांकि यह Youtube जैसा होगा या उससे अलग, इसकी जानकारी नहीं है.
दरअसल, एक ट्विटर यूजर्स ने कहा कि Twitter Video App की जरूरत है, इसके रिप्लाई में मस्क ने कहा, 'आ रहा है'.
दरअसल, Twitter यूजर्स ने लिखा कि उन्हें स्मार्ट टीवी के लिए Twitter video app की जरूरत है. वह एक घंटे का वीडियो Twitter App पर नहीं देख सकते हैं. इसके जवाब में मस्क ने कहा कि आ रहा है.
इसके बाद यूजर्स ने ट्वीट किया कि मैं इस फैसला की प्रसंशा करता हूं. आगे लिखा कि एक दिन आएगा, जब मैं YouTube सब्सक्रिप्शन को कैंसिल कर सकता हूं और फिर दोबारा उसे नहीं देखूंगा.
Twitter की कमान मस्क द्वारा संभालने के बाद इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं और जल्द ही कई नए बदलाव भी नजर आने वाले हैं. अब यह प्लेटफॉर्म वीडियो, क्रिएटर और कॉमर्स पार्टनरशिप पर फोकस करेगा.
मस्क पहले ही कह चुके हैं कि Twitter जल्द ही क्रिएटर्स को भुगतान किया जाएगा. हालांकि इसके लिए कुछ टर्म एंड कंडिशन होंगी.
Twitter में नया अपडेट भी है, जहां वेरिफाइड मेंबर्स 2 घंटे का वीडियो अपलोड करने की सहूलियत मिलेगी. मस्क ने लिखा था कि 2 घंटे का वीडियो (8GB) अपलोड कर सकते हैं.
Twitter अपने Twitter Blue page को मॉडिफाई कर रहा है, जहां पेड यूजर्स के लिए वीडियो फाइल साइज 2 GB से 8 GB तक कर दी जाएगी.