21 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

मस्क बनाएंगे सबको मालामाल! ट्वीट करने से मिलेंगे पैसे, जानें प्लान

Twitter के CEO Elon Musk इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं. अब कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है. 

इससे ट्विटर यूजर्स की बंपर कमाई होगी. यानी यूजर्स अपने कंटेंट के लिए पैसे कमा सकते हैं. 

कंपनी इसके लिए स्पेसिफिक कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन फीचर पर काम कर रही है. ब्लू फीचर की मदद से यूजर्स 4000 कैरेक्टर्स तक के ट्वीट लिख सकते हैं. 

इसके जवाब में मस्क ने लिखा कि लॉन्ग ट्वीट का अच्छा इस्तेमाल है. नए अपडेट से यूजर्स और भी लंबे ट्वीट बेसिक फॉर्मेंटिंग के साथ मिलेगा. 

उन्होंने आगे लिखा आप किसी भी कंटेंट को ट्विटर पर पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स किसी खास कंटेंट के लिए चार्ज भी कर सकते हैं. 

इससे यूजर्स एक क्लिक से आसानी से पे कर सकते हैं. हालांकि, इस ट्वीट पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन्स दिए हैं.

एक यूजर ने लिखा है कि ट्वीट पढ़ने के लिए चार्ज लगेगा? या पेवॉल है?

जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है कि अच्छा आइडिया है. इससे ऑथर पूरी बुक को ट्वीट कर सकते हैं. 

इस नए फीचर से यूजर्स के पास फॉलोवर्स से पैसे कमाने का बढ़िया अवसर होगा.