नहीं आएंगे Spam Messages
Spam Messages मैसेज की संख्या में इजाफा हो रहा है, जो यूजर्स को मार्केटिंग जैसे मैसेज से परेशान करते हैं. अब अपने यूजर्स को ऐसे ही स्पैम मैसेज से बचाने के लिए Twitter ने नया फीचर जारी किया है.
Twitter सपोर्ट ने ट्वीट करके ये लेटेस्ट जानकारी शेयर की है.इसमें बताया है कि एक नए मैसेज सेटिंग फीचर को शामिल किया जा सकता है.
इस लेटेस्ट सेटिंग अपडेट के बाद यूजर्स को DM में आने वाले स्पैम मैसेज को कम करने में मदद मिलेगी.
दरअसल, न्यू सेटिंग इनेबल करने के बाद ट्विटर यूजर्स के फॉलोवर ही उन्हें प्राइमरी इनबॉक्स में मैसेज कर पाएंगे.
ट्विटर के नए अपडेट के तहत वेरिफाइड यूजर्स यानी ब्लू टिक यूजर्स को रिक्वेस्ट इनबॉक्स का फीचर मिलेगा.
ये नया अपडेट iOS और Android यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. दोनों के लिए सेटिंग्स का तरीका भी लगभग एक जैसा है.
ट्विटर ने नए सेटिंग अपडेट के साथ DMs FAQ पेज को भी अपडेट किया है, क्योंकि अब नई सेटिंग्स को भी शामिल कया है. उसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया है.
बताते चलें कि स्पैम मैसेज के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार यूजर्स इनकी आड़ में स्कैम करने वाले मैसेज भी सेंड कर देते हैं.
दरअसल, भारत समेत दुनिया भर में स्कैम करने के अलग-अलग तरीके फॉलो किए जा रहे हैं.