Threads को Elon Musk ने बताया चीटिंग
Meta ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए नया ऐप Threads लॉन्च कर दिया है. ये ऐप इंस्टाग्राम पर बेस्ड है. ऐप के लॉन्च होते ही Twitter ने फेकबुक, इंस्टग्राम की पैरेंट कंपनी Meta पर केस करने की धमकी दी है.
Semafor की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर का आरोप है कि मेटा ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का उल्लंघन किया है. मेटा ने इस ऐप को डेवलप करने के लिए पूर्व ट्विटर इंजीनियर्स को हायर किया है.
हालांकि, मेटा ने इन आरोपो से इनकार किया है. मेटा का कहना है कि Threads की इंजीनियर्स की टीम में कोई भी शख्स ट्विटर का पूर्व कर्मचारी नहीं है.
Twitter के मालिक Elon Musk ने भी मेटा पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है. Meta चीफ मार्क जकरबर्ग को लिखे लेटर में Twitter ने इसे एक गंभीर मामला बताया है.
लेटर में लिखा गया है कि फेसबुक-इंस्टाग्राम के मेकर्स 'व्यवस्थित, जानबूझकर और गैरकानूनी हेराफेरी में लगे हुए हैं.' मेटा ने अपना नया ऐप 6 जुलाई को दुनियाभर में लॉन्च किया है.
इस ऐप ने लॉन्च होते ही कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी दी थी कि Threads के लॉन्च होने के महज 7 घंटे में ही इस पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने साइनअप कर लिया है.
वहीं एलॉन मस्क ने भी ट्विटर की ओर से दी गई चेतावनी का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा कि कंपटीशन सही है, लेकिन बेईमानी सही नहीं है.
मेटा ने इन सभी आरोपो को खारिज किया है. दरअसल, पिछले कई दिनों से Meta के इस ऐप की चर्चा चल रही थी. कंपनी इसे लंबे समय से टेस्ट कर रही थी. ये ऐप इंस्टाग्राम पर बेस्ड है.
अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर हैं, तो उसी क्रेडेंशियल्स से इस पर लॉगइन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है. इस पर आप टेक्स्ट, फोटो और वीडियोज शेयर कर सकते हैं.